30-Sep-2021 05:36 PM
1234671
दुबई, 30 सितंबर (AGENCY) राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन ने यहां बुधवार को आईपीएल 14 के 43वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हारने के बाद कहा कि टीम को अच्छी शुरुआत मिली, सलामी बल्लेबाज अच्छा खेले, लेकिन हम इसका फायदा नहीं उठा सके।
सैमसन ने मैच के बाद कहा, “ लगता है कि मध्य क्रम को कुछ आत्मविश्वास की जरूरत है। यह हमारे लिए एक मुश्किल हफ्ता रहा है। हमें एक अच्छी फाइट करने की जरूरत है। विकेट दो गति वाला था, इसलिए बल्लेबाज गेंद को ठीक से टाइम नहीं कर पाए, वे मिस टाइम करते रहे। मैं हमारे गेंदबाजों के इरादे से खुश हूं। हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं है और इससे आक्रामक तरीके से खेलने की आजादी मिलती है। आईपीएल में मजेदार चीजें हो सकती हैं। हमें आखिरी मैच खेलने तक विश्वास बनाए रखने की जरूरत है।...////...