नई दिल्ली, 2 दिसंबर (संवाददाता) नवंबर में तमिलनाडु के कोविलपट्टी में जोन बी में मैचों के सफल समापन के बाद पहली हॉकी इंडिया जूनियर और सब जूनियर पुरुष अकादमी चैम्पियनशिप 2023 (जोन ए) तीन दिसंबर से नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में खेली जायेगी।। राउंड-रॉबिन लीग चरण में जूनियर वर्ग में 10 टीमों को दो पूल में विभाजित किया जाएगा, जबकि सब जूनियर वर्ग में आठ टीमों को दो पूल में विभाजित किया जाएगा।...////...