नयी दिल्ली, 27 मार्च (संवाददाता) हॉकी इंडिया के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. दिलीप टिर्की ने खेल निकाय के महासचिव भोला नाथ सिंह और एथलीट प्रतिनिधि जॉयदीप कौर को एशियाई हॉकी महासंघ (एएचएफ) में चुने जाने पर सोमवार को सम्मानित किया। दक्षिण कोरिया के मुंगयोंग में पिछले हफ्ते हुए सम्मेलन में श्री सिंह को एएफसी का उपाध्यक्ष चुना गया था, जबकि सुश्री कौर महासंघ की एथलीट प्रतिनिधि नियुक्त हुई थीं।...////...