नई दिल्ली, 10 दिसंबर (संवाददाता) पहली हॉकी इंडिया जूनियर और सब जूनियर पुरुष अकादमी चैंपियनशिप 2023 के अंतिम दिन रविवार को जोन ए में राउंडग्लास पंजाब हॉकी क्लब अकादमी ने जूनियर और सब जूनियर दोनों श्रेणियों में जीत हासिल की। सब जूनियर वर्ग के फाइनल में राउंडग्लास पंजाब हॉकी क्लब अकादमी ने घुम्मनहेड़ा राइजर अकादमी को 6-1 से हराया वहीं सब जूनियर वर्ग के तीसरे/चौथे स्थान के मैच में एचएआर हॉकी अकादमी ने राजा करन हॉकी अकादमी को 5-2 से हराया।...////...