डसेलडोर्फ, 18 अगस्त (संवाददाता) भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने शुक्रवार को स्पेन पर 6-2 की रोमांचक जीत के साथ चार देशों के टूर्नामेंट ‘डसेलडोर्फ 2023’ में अपने अभियान की शुरुआत की। रोहित ने 28वें मिनट और 45वें मिनट में गोल दागा वहीं सुदीप चिरमाको ने 35वें मिनट और 58वें मिनट पर गोल कर टीम के विजय पथ को प्रशस्त करने में अहम भूमिका निभायी। इसके अलावा अमनदीप लाकड़ा (25) और बॉबी सिंह धामी (53) ने भी गोल करके भारत के जीत के अंतर को बढाने में मदद की।...////...