बहराइच, 21 दिसम्बर (संवाददाता) भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) प्रवक्ता राकेश टिकैत ने गुरुवार को कहा कि देश गुलामी की तरफ जा रहा है जहां जनता की आवाज उठाने वाले सांसदों को निलंबित कर दिया जाता है। जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए टिकैत ने संसद की सुरक्षा के चूक के मामले में कहा कि आखिर उनके पास किसने बनाया, कोई तो है जो उन्हें अंदर लेकर गया, हमारी एजेंसियां इतनी कमजोर नहीं है, हो सकता है, यह जान बूझ कर भी किया गया हो। यह सरकार की जिम्मेदारी है, सच्चाई देश के सामने आनी चाहिए।...////...