अहमदाबाद, 04 अप्रैल (संवाददाता) गुजरात टाइटन्स ने घुटने की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सीजन से बाहर हुए केन विलियम्सन के स्थान पर श्रीलंका के ऑलराउंडर दासुन शनाका को टीम में शामिल किया है। श्रीलंका की सीमित ओवर टी के कप्तान शनाका एक बल्लेबाजी ऑलराउंडर हैं। वह अपने करियर में 181 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 141.94 की स्ट्राइक रेट से 3702 रन बनाए हैं और 8.8 की इकॉनमी दर से 59 विकेट लिये हैं। उन्होंने इस साल जनवरी में भारत में श्रीलंका के तीन टी20 मैचों के दौरान 187.87 की स्ट्राइक रेट से 124 रन बनाये थे। यह उनका पहला आईपीएल सीजन होगा।...////...