नयी दिल्ली, 06 नवंबर (संवाददाता) गोवा पर्यटन आज से लंदन में शुरू हुये तीन दिवसीय वर्ल्ड ट्रैवल मार्ट (डब्ल्यूटीएम) में आकर्षण का केन्द्र बन गया है। गोवा पर्यटन ने यहां जारी बयान में कहा कि उसका प्रतिनिधित्व कर रहे राज्य के पर्यटन मंत्री रोहन ए. खंवटे ने मार्ट में भागीदारी पर कहा “ सरकार राज्य में पर्यटन के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और स्थायी पर्यटन प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। हमारा लक्ष्य गोवा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करना और जिम्मेदार पर्यटन को बढ़ावा देना है जो हमारे पर्यावरण का सम्मान और संरक्षण करता है। वर्ल्ड ट्रैवल मार्ट लंदन में गोवा की भागीदारी गोवा को वैश्विक मानचित्र पर एक प्रमुख यात्रा गंतव्य के रूप में स्थापित करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। हम अंतरराष्ट्रीय यात्रा संगठनों के साथ रणनीतिक साझेदारी बनाने और गोवा के जादू का अनुभव करने के लिए अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए तत्पर हैं। मैं यात्रा के प्रति उत्साही लोगों और उद्योग के पेशेवरों को वर्ल्ड ट्रैवल मार्ट लंदन में गोवा के दालन का दौरा करने और ‘भारत के सनशाइन स्टेट’ की अविश्वसनीय विविधता और सुंदरता को प्रत्यक्ष रूप से देखने के लिए अपना हार्दिक निमंत्रण देता हूं।...////...