घाना में विस्फोट, 20 की मौत
21-Jan-2022 10:41 AM 1234684
अक्करा 21 जनवरी (वार्ता/शिन्हुआ) घाना के पश्चिमी क्षेत्र के खनन पदार्थ में विस्फोट होने के कारण कम से कम 20 लोगों की मौत हो गयी है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संगठन के उप महानिदेशक सेजी साजी ने बताया कि विस्फोट खनन विस्फोटक को ले जा रहे एक ट्रक की मोटरसाइकिल से टकराने के बाद हुआ। साजी ने कहा, "मोटरसाइकिल ट्रक के रास्ते में आ गयी और उससे टकरा गई, जिसके कारण चिंगारी निकली तथा विस्फोट हो गया।" अधिकारी ने कहा कि विस्फोट इतना जबरदस्त था कि उसके कारण करीब 500 आश्रय गृह नष्ट हो गए तथा आसपास के कई लोगों की मौत हो गयी। उन्होंने कहा कि शवों को पास के मुर्दाघर में रख दिया गया है और विस्थापित परिवार एक चर्च में अस्थायी आश्रय ले रहे हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^