बेंगलुरु, 06 जुलाई (संवाददाता) उत्तर क्षेत्र ने गेंदबाजों के संयुक्त प्रयास की बदौलत दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल की पहली पारी में गुरुवार को दक्षिण क्षेत्र पर तीन रन की बढ़त बना ली। पहली पारी में 198 रन बनाने वाले उत्तर क्षेत्र ने मैच के दूसरे दिन दक्षिण क्षेत्र को 195 रन पर ऑलआउट किया। उत्तर क्षेत्र के लिये वैभव अरोड़ा और जयंत यादव ने तीन-तीन विकेट लिये, जबकि बलतेज सिंह और हर्षित राणा को दो-दो विकेट प्राप्त हुए।...////...