चेन्नई, 13 अप्रैल (संवाददाता) राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बुधवार रात मिली तीन रन की रोमांचक हार के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सहित उनकी टीम में चोटिल खिलाड़ियों की बढ़ती पर चिंता जताई है। धोनी जहां सीज़न की शुरुआत के पहले से ही घुटने की चोट से जूझ रहे हैं, वहीं सुपर किंग्स से इसी साल जुड़े दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज सिसांदा मगाला की दो उंगलियों के बीच का मांस राजस्थान के खिलाफ फील्डिंग करते हुए फट गया है।...////...