नयी दिल्ली, 22 अगस्त (संवाददाता) सडक परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि देश में वाहन सुरक्षा के लिए भारत एनसीएपी और एआईएस-197 की आज यहां शुरुआत है। श्री गडकरी ने भारत एनसीएपी यानी न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम तथा आटोमोबाइल इंडिया इंडेक्स 197 की शुरुआत करते हुए कहा कि यह उपभोक्ताओं को सुरक्षित कार खरीदने के लिए बेहतर विकल्प चुनने में सक्षम बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। उनका कहना था कि भारत एनसीएपी और एआईएस-197 के तहत नई सुरक्षा व्यवस्था निर्माताओं और उपभोक्ताओं के लिए बहुत लाभकारी साबित होगी। यह कार्यक्रम एक अक्टूबर से शुरू होगा। उन्होंने कहा कि वाहन सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है और वह चाहते हैं सुरक्षा के लिहाज से वाहनों की गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों के बीच प्रतिस्पर्धा हो। उनका कहना था कि लोग अच्छी गुणवत्ता और बेहतर मॉडल के वाहन खरीदना चाहते हैँ। उन्होंने देखा है कि जो कंपनियां अच्छे और नयी तकनीकी से वाहनों का निर्माण कर रही हैं उनके शेयर भी उसी गति से चढ रहे हैं और बाजार में उनकी साख बढ रही है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनका मंत्रालय सुरक्षा पर विशेष ध्यान दे रहा है और इंजीनियरों को सख्त हिदायत है कि जो गलतियां हो रही हैं , उन्हें किसी भी स्तर पर दोहराया नहीं जाना चाहिए। सडक सुरक्षा को उन्होंने जरूरी बताया और कहा कि उनका मकसद देश में 3.5 टन तक के वाहनों के लिए सुरक्षा मानकों को बढ़ाने के साथ ही सड़क सुरक्षा में इजाफा करना है। श्री गडकरी ने भारत एनसीएपी को उपभोक्ताओं को सुरक्षित कार खरीदने के लिए बेहतर विकल्प चुनने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया और कहा कि भारत एनसीएपी देश में वाहनों की सुरक्षा और गुणवत्ता को बढ़ावा देगा और सुरक्षित वाहनों के निर्माण के लिए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देगा। उन्होंने कहा कि भारत एनसीएपी और ऑटोमोटिव उद्योग मानक-एआईएस-197 के तहत नई सुरक्षा व्यवस्था निर्माताओं और उपभोक्ताओं के लिए एक पारस्परिक जीत है और हमारे नागरिकों के जीवन की सुरक्षा करने और हमारे ऑटोमोबाइल उद्योग को दुनिया में नंबर एक ऑटो विनिर्माण केंद्र बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।...////...