यरुशलम 01 दिसंबर (संवाददाता) फिलिस्तीन के गाजा पट्टी पर शुक्रवार को इजरायल के ताजा हमलों में छह लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गए। अल अरबिया प्रसारक ने फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से यह जानकारी दी है। प्रसारक ने कहा कि गाजा पट्टी के अधिकारियों ने फिलिस्तीनी इलाके पर इजरायल के हमलों को जारी रखने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय को जिम्मेदार ठहराया। इससे पहले दिन में इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने कहा कि हमास ने संघर्षविराम तोड़ने के लिए इजरायल को फिर से युद्ध करने के लिए मजबूर किया है। वॉल स्ट्रीट जर्नल ने गुरुवार देर रात अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि दोनों पक्ष अस्थायी संघर्षविराम को आठवें दिन तक बढ़ाने पर सहमत हुए हैं। अभी तक हालांकि संघर्षविराम को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। नवीनतम संघर्षविराम आज सुबह स्थानीय समयानुसार सात बजे समाप्त हो गया था।...////...