गाजा में बच्चे जानलेवा कुपोषण का सामना कर रहे हैं: संरा
23-Dec-2023 12:56 PM 1234688
संयुक्त राष्ट्र 23 दिसंबर (संवाददाता) आगामी पांच साल के दौरान गाजा पट्टी में कम से कम 10,00 बच्चे कुपोषण के शिकार होंगे। संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी संरा अंतरराष्ट्रीय बाल निधि (यूनिसेफ) इसे रोकने के लिए आपातकालीन भोजन की आवश्यकता पर जोर दिया गया है। इसके अलावा, यूनिसेफ ने दो साल से कम उम्र के 1,35,000 से अधिक बच्चों और 1,55,000 से अधिक गर्भवती और स्तनपान कराने वाली फिलिस्तीनी महिलाओं के स्वास्थ्य के बारे में चिंता जतायी है, जो गाजा पट्टी के इजरायल द्वारा घेरे हुए इलाके में रहते हैं। इस क्षेत्र में भोजन और स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे पूरी तरह से बर्बाद होने की प्रक्रिया में हैं। यूनिसेफ ने कहा, “हमें तत्काल और लंबे समय तक चलने वाले मानवीय युद्धविराम की आवश्यकता है, ताकि मानवतावादी कार्यकर्ता गाजा पट्टी में आवश्यक सेवाओं को मजबूत करने और उन्हें बहाल करने में सहायता कर सकें।” बयान में कहा गया है कि अस्पतालों सहित महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे की बहाली की जरूरत है, ताकि छोटे बच्चे, गर्भवती महिलाएं और घायल मरीजों की सुरक्षित रूप से उपचार और देखभाल की जा सके।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^