1 सितंबर से दुबई के लिए फिर से 3 फ्लाइट का आवागमन शुरू
29-Aug-2021 04:45 PM 1234671
जयपुर । राजस्थान से लाखों की तादाद में युवा खाड़ी देशों में काम करते हैं, लेकिन कोविड के चलते पिछले एक साल से जयपुर से दुबई नहीं जा पा रहे एक तो जयपुर से फ्लाइट का आवागमन बंद हो गया था, दूसरा त्वरित कोविड टेस्ट की सुविधा एयरपोर्ट पर नहीं थी. अब दोनों समस्या का समाधान 1 सितंबर से होना तय माना जा रहा है। जयपुर एयरपोर्ट से 1 सितंबर से दुबई के लिए फिर से 3 फ्लाइट का आवागमन शुरू होने जा रहा है इससे पहले जो लोग दुबई से छुट्टी पर अपने घर आए हुए थे, वो कोविड के चलते यहां से वापस नहीं जा सके। हालांकि वापस जाने के लिए दिल्ली से फ्लाइट का आवागमन शुरू है इसके अलावा दुबई में जाने के नियमों में त्वरित कोविड रिपोर्ट भी दुबई एयरपोर्ट पर मांगी जाती है और दोनों टीकों की डोज भी अनिवार्य है. अब यहां आए लोगों ने दोनों डोज तो ले ली, लेकिन जयपुर एयरपोर्ट पर कोविड टेस्ट की सुविधा उपलब्ध ना होने की वजह से इन लोगों को दिल्ली होकर जाना पड़ रहा था अब ये समस्या खत्म हो गई है 1 सितंबर से दुबई के फ्लाइट्स भी शुरू हो रही हैंं और कोविड टेस्ट भी एयरपोर्ट पर ही होगा. इससे पहले ये टेस्ट की सुविधा बेंगलुरू, दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई एयरपोर्ट पर ही थी जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद अगर कोविड टेस्ट पॉजिटिव आता है तो यात्री यात्रा नहीं कर सकेगा. निजी लैब्स से जयपुर एयरपोर्ट ने कोविड टेस्ट सुविधा के आवेदन मांगे है. दुबई की अथॉरिटीज ने यह निर्देश जारी किए हैं कि विमान में बैठने से 4 घंटे अवधि की कोविड जांच रिपोर्ट निगेटिव होनी चाहिए। ऐसे में यात्रियों का कोविड टेस्ट एयरपोर्ट पर ही किया जाएगा फ्लाइट के डिपार्चर से 4 घंटे से ज्य़ादा पुरानी रिपोर्ट नहीं होनी चाहिए. निविदा प्रक्रिया सही रहने पर इसे अगले सप्ताह से शुरू कर दिया जाएगा। Rajasthan..///..from-1st-september-3-flights-start-again-for-dubai-314113
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^