21-Aug-2023 05:52 PM
1234684
नयी दिल्ली, 21 अगस्त (संवाददाता) केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने अपनी-अपनी चोटों से उभरकर भारत की 17-सदस्यीय एशिया कप टीम में जगह बना ली है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को इसकी घोषणा की। अय्यर जहां कमर की चोट और सर्जरी के रिहैब से गुज़र रहे थे, वहीं राहुल ने जांघ में चोट लगने के बाद सर्जरी करवाई थी। राष्ट्रीय राजधानी में चयन समिति के अध्यक्ष अजीत आगरकर द्वारा घोषित 17 सदस्यीय एशिया कप टीम में बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा भी शामिल हैं, जिन्होंने अभी तक एकदिवसीय क्रिकेट नहीं खेला है। आयरलैंड में चल रही टी20 सीरीज के जरिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा भी एशिया कप टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। वेस्टइंडीज के पूरे दौरे के लिये आराम दिये जाने के बाद मोहम्मद शमी ने वापसी की, जबकि मोहम्मद सिराज, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर तेज गेंदबाजी आक्रमण को पूरा करते हैं। आगरकर ने तिलक के चयन पर कहा, "हमने वेस्टइंडीज में न केवल प्रदर्शन बल्कि स्वभाव के मामले में कुछ वास्तविक संभावनाएं देखीं। इससे हमें उसे टीम के साथ ले जाने का मौका मिला है। सौभाग्य से हम यहां 17 खिलाड़ी चुन सकते हैं। विश्व कप में यह संख्या घटकर 15 हो जायेगी। समय आने पर हम यह निर्णय लेंगे, लेकिन फिलहाल कोच और कप्तान के पास उन्हें टीम में शामिल करने का मौका है।" अनुभवी लेगस्पिनर युजवेंद्र चहल को टीम से बाहर कर दिया गया, जबकि कुलदीप यादव को एकमात्र कलाई के स्पिनर के रूप में प्राथमिकता दी गई। रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल स्क्वाड के दो वामहस्त स्पिनर हैं, जबकि टीम में कोई ऑफ स्पिनर शामिल नहीं है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हमने एक ऑफस्पिनर के तौर पर (रविचंद्रन) अश्विन और वॉशी (वाशिंगटन सुंदर) के बारे में भी सोचा था लेकिन अभी आप देख रहे हैं कि चहल को बाहर होना पड़ा क्योंकि हम केवल 17 खिलाड़ियों को ही चुन सकते थे।" उन्होंने कहा, "उन्हें तभी चुना जा सकता था जब कोई तेज़ गेंदबाज़ बाहर हो। हम ऐसा नहीं कर सकते क्योंकि अगले दो महीनों में तेज़ गेंदबाज़ बड़ी भूमिका निभाने वाले हैं। उनमें से कुछ लंबे समय के बाद वापस आ रहे हैं, इसलिए हम उन्हें अच्छी तरह से देखना चाहते थे। टीम के दरवाजे किसी के लिये बंद नहीं हैं। कोई भी किसी भी समय आ सकता है। अगर हमें लगता है कि हमें विश्व कप के लिये चहल की जरूरत है, तो हम देखेंगे कि उन्हें कैसे ला सकते हैं। वॉशी या अश्विन के लिये भी यही बात लागू होती है।" राहुल के बाद दूसरे विकेटकीपर के तौर पर सैमसन की जगह ईशान किशन को चुना गया, हालांकि मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर ने कहा कि राहुल अभी भी पूरी तरह फिट नहीं हैं इसलिए सैमसन एक अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में श्रीलंका जायेंगे। अगरकर ने कहा, "हमने इन 18 खिलाड़ियों को चुना है। (विश्व कप टीम) इन्हीं खिलाड़ियों के आसपास होगी। कुछ अहम खिलाड़ी चोट से उभरकर वापस आ रहे हैं। उम्मीद है कि उनके साथ सब कुछ अच्छा होगा। उनके पास अब एशिया कप में कुछ मैच हैं और बेंगलुरु में एक छोटा शिविर है, जिसके बाद हम विश्व कप टीम की घोषणा करने से पहले कुछ मैच खेलेंगे, लेकिन यह बिल्कुल स्पष्ट है कि टीम काफी हद तक ऐसी ही होगी।" रोहित ने कहा, "मैं इस टीम से चाहता हूं कि हर कोई कहीं भी बल्लेबाजी कर सके। आपको लचीलेपन की जरूरत है। किसी को यह नहीं कहना चाहिए, मैं इस जगह बल्लेबाजी के लिये अच्छा हूं या मैं उस जगह पर अच्छा हूं। आप चाहते हैं कि लोग कहीं भी बल्लेबाजी करने में सक्षम हों, यही संदेश हर खिलाड़ी को दिया गया है।" एशिया कप 30 अगस्त को मुल्तान में पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुकाबले के साथ शुरू होगा। भारत का पहला ग्रुप-ए मैच दो सितंबर को पाल्लेकेले में पाकिस्तान के खिलाफ है, जिसके बाद वे चार सितंबर को नेपाल से खेलेंगे। ग्रुप बी में बंगलादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका शामिल हैं। हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर चार चरण में आगे बढ़ेंगी। इस चरण में पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमें 17 सितंबर को फाइनल खेलेंगी। एशिया कप के लिये भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा।...////...