एससीएएलई समिति ने बनाई ऑटो समेत पांच क्षेत्र में निर्यात बढ़ाने की रणनीति
25-Aug-2021 03:50 PM 1234700
नयी दिल्ली 25 अगस्त (AGENCY) वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी पवन गोयनका की अध्यक्षता वाली एडवांसिंग लोकन वैल्यू ऐड एवं एक्सपोर्ट (एससीएएलई) समिति ने ऑटो, ऑटो कलपूर्जे, फर्नीचर, मत्स्य, टेक्सटाइल एवं खिलौना विनिर्माण के क्षेत्र का निर्यात तेज करने की रणनीति पेश की है। एससीएएलई समिति ने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के समक्ष दिये गये इस आशय के प्रस्तुतीकरण में बताया कि वर्ष 2025-26 तक ऑटो एवं ऑटो कलपूर्जे का निर्यात दोगुना यानी 30 अरब डॉलर का करने के लिए विनिर्माताओं की मूल इकाई भारत में स्थापित करने और भारत को निर्यात हब बनाने की रणनीति तैयार की गई है। कमेटी ने कलपूर्जे विनिर्माताओं को भारत को अपना आधार बनाने एवं भारत को वैश्विक वैल्यू चेन से जोड़ने की भी सलाह दी है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^