गोरखपुर 02 नवंबर (संवाददाता) उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अंत्योदय के अपने संकल्प पर आगे बढ़ते हुए अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों का संबल बन रही है। आधिकारिक सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लोगों का बुनियादी सुविधाओं के साथ ही इन्हें शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ तो मिल ही रहा है और सरकार उत्पीड़न के मामलों कानूनी कार्रवाई करते हुए भरपूर आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराती है।...////...