नयी दिल्ली 28 अक्टूबर (संवाददाता) संचार उद्योग को महत्वपूर्ण उपकरण आदि उपलब्ध कराने वाली प्रमुख कंपनी एरिक्सन ने आज अपने चेन्नई अनुसंधान एवं विकास केंद्र में भारत की 6जी अनुसंधान टीम के गठन के साथ अपने भारत 6जी कार्यक्रम के लॉन्च की घोषणा की। एरिक्सन के भारत में तीन अनुसंधान एवं विकास केंद्र चेन्नई, बेंगलुरु और गुड़गांव में हैं। इस भारत 6जी टीम में रेडियो, नेटवर्क, एआई और क्लाउड में अनुभवी शोधकर्ता शामिल हैं जिन्हें दूरसंचार के भविष्य के लिए मौलिक समाधान विकसित करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। यह टीम स्वीडन और अमेरिका में एरिक्सन अनुसंधान टीमों के साथ मिलकर काम करेगी।...////...