नयी दिल्ली 09 अगस्त (संवाददाता) टेलीकम्युनिकेसन के लिए उपकरण आदि बनाने वाली प्रमुख कंपनी एरिक्सन और टेलीकॉम सेक्टर स्किल काउंसिल (टीएसएससी) ने आज दिल्ली कौशल और उद्यमिता विश्वविद्यालय (डीएसईयू) में उत्कृष्टता केंद्र शुरू करने की आज घोषणा की। यह केन्द्र छात्रों को चयनित मॉड्यूल के पूरा होने के बाद प्लेसमेंट के साथ-साथ 5जी और उभरती प्रौद्योगिकियों पर प्रशिक्षित करेगा। कार्यक्रम के पहले वर्ष में लगभग 300 छात्र प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। भारत में 5जी नेटवर्क की शुरूआत, देश में स्मार्टफोन और आईओटी उपकरणों को तेजी से अपनाने के साथ-साथ विनिर्माण क्षेत्र में वृद्धि से दूरसंचार क्षेत्र में नई कौशल आवश्यकताओं का निर्माण हुआ है।...////...