25-Feb-2022 05:51 PM
1234671
क्राइस्टचर्च, 25 फरवरी (AGENCY) सलामी बल्लेबाज सारेल एरवी (108) के शानदार शतक की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन शुक्रवार को 90 ओवर में तीन विकेट पर 238 रन का स्कोर बना लिया।
मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की और उसे अच्छी शुरुआत मिली। कप्तान डीन एल्गर ने एरवी के साथ पहले विकेट के लिए 111 रन जोड़े। उन्हें हालांकि न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने 41 रन के उनके व्यक्तिगत स्कोर पर बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया, लेकिन अच्छी शुरुआत का आगामी बल्लेबाजों ने बखूबी लाभ उठाया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए एडन मारक्रम ने भी एरवी के साथ मिल कर दूसरे विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी की, हालांकि वह नील वैगनर की गेंद पर डैरिल मिचेल के हाथ में कैच थमा बैठे और फिर 199 के स्कोर पर ही एरवी भी आउट हो गए, जो मैट हेनरी का शिकार बने।
फिलहाल रैसी वान डर डुसेन और टेम्बा बावुमा क्रीज पर मौजूद हैं और क्रमश: 61 गेंदों पर 13 और 58 गेंदों पर 22 रन पर खेल रहे हैं। एरवी ने 14 चौकों की मदद से 221 गेंदों पर 108 रन की शतकीय पारी खेली, जबकि एल्गर ने तीन चौकों के सहारे 101 गेंदों पर 41 और मारक्रम ने आठ चौकों की बदौलत 103 गेंदों पर 42 रन बनाए।...////...