एप्पल पार्टनर इमेजिन ट्रेजर ने राजस्थान में अपने दस साल पूरे होने पर मनाई वर्षगांठ
02-Sep-2022 07:05 PM 1234657
जयपुर, 02 सितंबर (संवाददाता) देश में सबसे अधिक ग्राहक केंद्रित एप्पल पार्टनर इमेजिन ट्रेज़र ने राजस्थान में अपने दस साल पूरे करने पर आज यहां वर्षगांठ समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सांसद दीया कुमारी शरीक हुई। इस अवसर पर ट्रेज़र सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के एमडी एवं सीईओ शौर्य सेठ और ट्रेज़र परिवार की वरिष्ठ टीम के सदस्य मौजूद थे। इस अवसर पर श्रीमती दीया कुमारी ने कहा कि कोरोना के समय में तकनीक ही थी जिसने सभी को जोड़ कर रखा। चाहे परिवार, दोस्त या ऑफिस का कार्य मोबाइल लैपटॉप, आई पेड, आई फ़ोन के जरिये आदि से जुड़े रहे। यह बढ़ती हुई तकनीक का ही कमाल है कि दूर रहकर भी पास रहने का अहसास हो जाता है और ऑफिस के काम भी समय पर होते रहते है ।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^