एमएलसी निर्वाचन : झांसी जनपद से 16 पोलिंग पार्टियां रवाना
08-Apr-2022 09:42 PM 1234662
झांसी 08 अप्रैल (AGENCY) उत्तर प्रदेश के विधानपरिषद (एमएलसी) द्विवार्षिक निर्वाचन के लिए शुक्रवार को 16 पार्टियों को रवाना किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बुंदेलखंड महाविद्यालय पहुंचकर इन पोलिंग पार्टियों को रवाना करने से पहले बताया कि कल होने वाले मतदान के लिए जनपद झांसी में कुल 16 बूथ बनाए गए है। जिसके लिए आज यहां से 16 पोलिंग पार्टियों पुलिस बल के साथ रवाना किया गया है। मतदान कल 09 अप्रैल 2022 को प्रातः 08 बजे से शुरू होगा जो शाम 4 बजे तक चलेगा। सभी पोलिंग पार्टियां आज ही अपने अपने बूथों पर पहुँच जाएगी और कल शाम 4 बजे मतदान कराकर पुलिस स्कोर्ट के साथ बुंदेलखंड महाविद्यालय में बने स्ट्रांग रूम में मतपेटियों को जमा करना सुनिश्चित करेंगी। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा सीपीएमएफ के जिम्मे होगी, साथ ही सीसीटीवी कैमरों के द्वारा निरन्तर मॉनिटरिंग की जाएगी। ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए पर्याप्त उपाय किये गए है। सुरक्षा की दृष्टि से सभी बूथों पर मानक के अनुसार पैरामिलिट्री फोर्स भी लगाई गई है साथ ही साथ सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेटों की भी तैनाती की गई है। निर्वाचन की प्रक्रिया को सुचारू व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये जनपद में जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। जनपद में माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती भी की गई है और बूथों पर निरंतर वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। मतगणना 12 अप्रैल को बुंदेलखंड महाविद्यालय में बनी कोठारी हाल में होगी। मतगणना के लिए 14 टेबलों की व्यवस्था की गई है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^