राजकोट 02 अक्टूबर (संवाददाता) विधवत कावेरप्‍पा (28 रन पर तीन विकेट) और सौरभ कुमार (64 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी की मदद से शेष भारत ने ईरानी कप के पांच दिवसीय मैच के दूसरे दिन सोमवार को सौराष्ट्र की पहली पारी के नौ विकेट 212 रन पर उखाड़ दिये। सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर दिन का खेल खत्म होने के समय जयदेव उनादकट 17 और युवराजसिंह डोडिया बगैर खाता खोले क्रीज पर डटे थे। इससे पहले शेष भारत की पहली पारी 308 रन पर सिमट गयी थी।...////...