12-May-2023 08:11 PM
1234704
मुंबई, 12 मई (संवाददाता) एडवेंटम स्टूडेंट लिविंग (एएसएल) ने नये निवेशक कॉर्नरस्टोन वेंचर्स (सीएसवीपी फंड) और मौजूदा निवेशकों के नेतृत्व में ब्रिज इक्विटी राउंड में 50 लाख डॉलर की राशि जुटाई है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यह एएसएल के प्रस्तावित दो करोड़ डॉलर के सीरीज बी राउंड के लिये एक ब्रिज है। एएलएल विद्यार्थी प्रबंधन का एक संयुक्त मंच है, जोकि डिजिटल को प्राथमिकता देने के दृष्टिकोण के साथ आवेदन से लेकर आवास तक विद्यार्थियों की यात्रा में सहायक है। एएसएल ने अब तक अपने प्लेटफॉर्म्स के जरिये 5 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों को फायदा पहुँचाया है। यूनिस्कॉलर्स ने दुनियाभर की 100 से ज्यादा यूनिवर्सिटीज में विद्यार्थियों को सफलतापूर्वक पहुँचाया है और भर्ती प्रक्रिया के दौरान परामर्श एवं सहयोग सेवाएं प्रदान की हैं। यूनिक्रेड्स, यूनिस्कॉलर्स की ही एक विस्तारित शाखा है, जिसने बैंकिंग और एनबीएफसी भागीदारों के माध्यम से 10 करोड़ डॉलर से ज्यादा के एज्युकेशन लोन आसान बनाए हैं और सुनिश्चित किया है कि फाइनेंसिंग शैक्षिक सफलता में बाधा न बने।...////...