एचडीएफसी बैंक का वार्षिक समेकित शुद्ध लाभ 21 प्रतिशत बढ़ कर 45,997 करोड़ रुपये
15-Apr-2023 09:06 PM 1234730
नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (संवाददाता) निजी क्षेत्र के बड़े बैंकों में प्रमुख एचडीएफसी बैंक ने गत 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष 2022-23 में समेकित रूप से 45,997 करोड़ रुपये से अधिक का शुद्ध लाभ दर्ज किया] जो इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 20.9 प्रतिशत अधिक है। बैंक की शनिवार को जारी तिमाही वित्तीय रिपोर्ट के अनुसार 31 मार्च 2023 को समाप्त तिमाही में बैंक का शुद्ध समेकित लाभ 20.6 प्रतिशत बढ़ कर 12,594.5 करोड़ रुपए रहा। पिछले वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में एचडीएफसी बैंक की एकीकृत आय एक वर्ष पहले इसी तिमाही के 28,734 करोड़ रुपये की तुलना में 20. 3 प्रतिशत की वृद्धि के साथ करीब 34,553 करोड़ रुपये रही। बैंक ने पिछली तिमाही में एकल आधार पर 19.8 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 12,047.5 करोड़ रुपये शुद्ध लाभ कमाया। इस दौरान एकल आधार पर बैंक की शुद्ध आय 21 प्रतिशत वृद्धि के साथ 32,083 करोड़ रुपये रही। वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में एकल आधार पर बैंक ने करीब 26,510 करोड़ रुपये का शुद्ध राजस्व अर्जित किया था। बैंक ने 31 मार्च 2023 को समाप्त वित्त वर्ष में एकल आधार पर कुल 192,800.4 रुपये की आय दर्ज की। वर्ष के दौरान बैंक की शुद्ध आय (शुद्ध ब्याज आय और अन्य आय) 118057 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 19.3 प्रतिशत की वृद्धि के साथ लगभग 44,109 करोड़ रुपये था। इस दौरान बैंक की शुद्ध ब्याज आय एकल आधार पर 23.7 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 23,352 करोड़ रुपये रही। इससे पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय एकल आधार पर 18,872.7 करोड़ रुपये थी। वर्ष 2022-23 के अंत में बैंक की सम्पत्तियों और देनदारी का लेखा-जोखा 19.2 प्रतिशत बढ़ कर 24,66,081 करोड़ रुपये हो गया। वर्ष के अंत में बैंक में कुल जमा राशि 20.8 प्रतिशत की स्वस्थ वृद्धि के साथ 18,83,395 करोड़ रुपये और कुल दिया गया कर्ज 16.9 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 16,00,586 करोड़ रुपये था। एचडीएफसी बैंक के निदेशक मंडल ने 31 मार्च 2023 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए शेयरधारकों को प्रति एक रूप के अंकित मूल्य वाले शेयर पर 19 रुपये का लाभांश देने की घोषणा की है। पिछले वित्त वर्ष में इसने 15 रुपये प्रति शेयर का लाभांश दिया था। गत 31 मार्च को बैंक के नेटवर्क में कुल 7821 शाखाएं और 19727 एटीएम काम कर रहे थे। वर्ष के अंत में बैंक की सकल एनपीए सकल कर्ज के 1.12 प्रतिशत और शुद्ध एनपीए 0.27 प्रतिशत रही। दिसंबर 2022 में समाप्त तिमाही में सकल एनपीए 1.23 प्रतिशत थी। इसमें कृषि क्षेत्र के कर्जों के एनपीए का आंकड़ा नहीं है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^