02-Aug-2022 08:01 PM
1234657
झांसी 02 जुलाई (AGENCY) उत्तर प्रदेश के झांसी में विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन “ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद” (एबीवीपी) के सदस्यों ने गणमान्यों की उपस्थिति में पर्यावरण संरक्षण के तहत 1100 पौधे लगाकर उनके वृक्ष बनने तक संरक्षण का संकल्प लिया है।
यहां रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में मंगलवार को संपन्न हुए कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ सुशील चतुर्वेदी एवं मुख्य वक्ता के रूप कानपुर प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री अंशुल विद्यार्थी की उपस्थिति रही। जिन्होंने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी पर्यावरण को लेकर सजग रहें । आज के समय को देखते हुए पौधे लगाना और वृक्ष बनने तक उनका संरक्षण करना अति आवश्यक है। ना सिर्फ विद्यार्थी वृक्ष लगाए अपितु उसका मित्र बनकर संरक्षण करे।
कुलपति ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा विद्यार्थी परिषद द्वारा देश भर में चलाया जा रहा यह वृक्षमित्र अभियान समाज के लिए प्रेरणा दायक है । विद्यार्थी इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें तथा पर्यावरण को बचाने के अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। विद्यार्थी परिषद ऐसे देशव्यापी अभियान करके समाज एवं विद्यार्थियों के बीच हमेशा राष्ट्र भावना जागृत करता है।
कार्यक्रम के उपरांत विश्व विद्यालय कैंपस में छात्र छात्राओं के द्वारा 1100 वृक्ष रोपित किए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ मनमोहन डोबरियाल(डीन हॉर्टिकल्चर), डॉ एस एस सिंह जी(निदेशक प्रसार शिक्षा), शिवा राजे बुंदेला प्रांत सह मंत्री ने समस्त छात्र छात्राओं का आभार प्रकट किया।
इस दौरान डॉ गौरव शर्मा ,डॉ आशुतोष शर्मा ,डॉ ऐ के गुप्ता , डॉ देवेश तिवारी ,विभाग संगठन मंत्री आकाश कुशवाहा, प्रांत सह मंत्री उदय राजपूत,प्रांत सह संयोजक राष्ट्रीय कला मंच रश्मि कुशवाहा, पूरब जिला संयोजक सुष्मिता सिंह उपस्थित रही कार्यक्रम का संचालन प्रांत कार्यसमिति सदस्य सिद्धांत मिश्रा ने किया।...////...