लखनऊ, 26 जुलाई (संवाददाता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि विषम परिस्थितियों में लड़े गये कारगिल युद्ध के दौरान दुनिया ने एक बार फिर से भारत की सैन्य ताकत का अहसास किया था। कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुये उन्होने कहा “ वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध और इसके पूर्व के सभी युद्धों व इसके उपरांत भी सीमाओं की रक्षा करने वाले भारत मां के वीर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवार के सदस्यों का अभिनंदन करता हूं, जो परिवार के सदस्यों को खोने के बाद भी मातृभूमि के प्रति बिना डिगे, बिना झुके इसे निरंतर बढ़ा रहे हैं।...////...