निर्वाचन क्षेत्रों में सूखा दिवस घोषित
13-Aug-2021 06:45 PM 1234670
जयपुर । राज्य सरकार ने आदेश जारी कर पंचायतीराज संस्थाओं (जिला परिषद् एवं पंचायत समिति सदस्यों) के आम चुनाव अगस्त - सितम्बर 2021 के चलते सम्बंधित निर्वाचन क्षेत्रों में सूखा दिवस घोषित किया है। जिला परिषद् एवं पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतदान तीन चरणों में 26 अगस्त, 29 अगस्त एवं 1 सितम्बर 2021 को होगा। प्रत्येक मतदान क्षेत्र में मतदान समाप्ति से 48 घन्टे पूर्व से सूखा दिवस घोषित किया गया है। आदेश के अनुसार प्रथम चरण के चुनाव क्षेत्रों के 5 कि.मी. परिधीय क्षेत्र में 24 अगस्त को सांय 5:30 से 26 अगस्त को सांय 5:30 बजे तक सूखा दिवस घोषित रहेगा। द्वितीय चरण में जिन क्षेत्रों में चुनाव सम्पन्न होने है उन क्षेत्रों के 5 कि.मी. परिधीय क्षेत्र में 27 अगस्त को सांय 5:30 बजे से 29 अगस्त सांय 5:30 बजे तक एवं तृतीय चरण में जिन क्षेत्रों में चुनाव सम्पन्न होने है, उन क्षेत्रों के 5 कि. मी. परिधीय क्षेत्र में 30 अगस्त को सांय 5:30 से 1 सितम्बर को सांय 5:30 बजे तक सूखा दिवस घोषित किया गया है। जयपुर - जोधपुर..///..drought-day-declared-in-constituencies-311332
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^