बुलंदशहर 20 मई (संवाददाता) दो हजार रूपये के नोट के 30 सितंबर के बाद चलन से बाहर करने के फैसले का स्वागत करते हुये उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त भारत की दिशा में यह एक बड़ा कदम है मगर भ्रष्टाचारी नहीं चाहते कि दो हजार का नोट बंद हो। श्री मौर्य ने शनिवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 2000 रूपये चलन से बाहर होने के फैसले से सबसे ज्यादा परेशान भ्रष्टाचार में लिप्त लोग हैं। वास्तव में यह भ्रष्टाचार मुक्त भारत की दिशा में बड़ा कदम है। उन्होने कहा “ मैं पीएम मोदी के इस फैसले की सराहना करता हूँ।...////...