दिल्ली 02 जून (संवाददाता) भारत की अग्रणी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स में से एक, भारती एयरटेल ने पिछले वर्ष की तुलना में दिल्ली से विदेश यात्रा करने वाले ग्राहकों के लिए इंटरनेशनल रोमिंग पैक के सब्सक्रिप्शन में 108 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। इस वृद्धि को देखते हुए ग्राहकों को फ्लाइट से पहले अंतिम समय में सहायता प्रदान करने के लिए, एयरटेल ने दिल्ली इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रस्थान टर्मिनल पर ड्यूटी फ्री जोन में एक अंतरराष्ट्रीय रोमिंग कियोस्क स्थापित किया है। एयरटेल ने अपने अंतरराष्ट्रीय रोमिंग प्लान को भी अपडेट किया है, ताकि इसे किफायती बनाया जा सके, जिसकी शुरुआत केवल 133/दिन से होती है। यह अधिकांश देशों में स्थानीय सिम कार्ड से भी सस्ता है, जिससे ग्राहकों के लिए कनेक्टिविटी आसान और अधिक सुविधाजनक हो जाती है।...////...