कानपुर 13 सितंबर (संवाददाता) सलामी बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (90) और अभिषेक गोस्वामी (64) के बीच 137 रन की शतकीय साझीदारी की बदौलत गोरखपुर लायंस ने यूपी लीग के एक मुकाबले मे बुधवार को काशी रूद्राक्ष को 18 रन से हरा दिया। ग्रीनपार्क स्टेडियम में गोरखपुर लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट पर 201 रन बनाये जिसके जवाब में काशी रूद्राक्ष सात विकेट पर 183 रन ही बना सकी।...////...