बर्मिंघम, 21 जून (संवाददाता) पहले एशेज़ टेस्ट में धीमी ओवर गति बरकरार रखने के लिये ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड पर मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को यह जानकारी दी। आईसीसी ने बताया कि दोनों टीमों के आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दो अंक भी काटे गये हैं। आईसीसी मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार, आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने दोनों टीमों के अपने लक्ष्य से दो ओवर कम फेंकने के कारण दो-दो अंक काटने का निर्णय लिया।...////...