धनखड़ युद्धपोत महेंद्रगिरि का करेंगे जलावतरण
30-Aug-2023 05:10 PM 1234673
नयी दिल्ली 30 अगस्त (संवाददाता) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शुक्रवार को मुंबई में भारतीय नौसेना के युद्धपोत ‘महेंद्रगिरि’ का जलावतरण करेंगे। उपराष्ट्रपति सचिवालय में बुधवार को यहां बताया कि श्री धनखड़ पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ के साथ एक सितंबर, को मुंबई का दौरा करेंगे। वह मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) में निर्मित युद्धपोत महेंद्रगिरि के जलावतरण समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। एमडीएल निर्मित महेंद्रगिरि चौथा युद्धपोत है और भारतीय नौसेना की परियोजना 17 ए के तहत सातवां "स्टील्थ फ्रिगेट" है। यात्रा के दौरान, उपराष्ट्रपति मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के विरासत संग्रहालय धरोहर का भी दौरा करेंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^