नयी दिल्ली, 31 दिसंबर (वार्ता ) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राष्ट्र को नव वर्ष पर शुभकामनाएं दी हैं। उपराष्ट्रपति सचिवालय ने रविवार को यहां जारी एक संदेश में कहा कि श्री धनखड़ ने नव वर्ष की पूर्व संध्या पर राष्ट्रवासियों के लिए एक शुभकामना संदेश दिया है। श्री धनखड़ ने कहा, "प्रत्येक भारतीय को नव वर्ष 2024 की शुभकामनाएँ।" उन्होंने कहा कि नया साल हर किसी के लिए शांति, समृद्धि और खुशियां लेकर आए। उपराष्ट्रपति ने कहा, " आइए हम भारत की संपूर्ण प्रगति और समृद्धि में योगदान देने के लिए दृढ़ प्रतिबद्धता के साथ नए साल की शुरुआत करें।...////...