09-Jul-2023 07:24 PM
1234671
इटावा,9 जुलाई (संवाददाता) पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और इटावा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रो.रामशंकर कठेरिया ने कहा है कि 2024 के संसदीय चुनाव में एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाना है, इस बात का संकल्प देशवासियों ने लिया है। प्रो.कठेरिया रविवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र इटावा के बसरेहर विकासखंड परिसर में जनसुनवाई के के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बनाई जा रही जनहित की लाभकारी योजनाएं इस बात का संकेत कर रही है कि हर कोई इस बात का संकल्प ले रहा है कि एक बार फिर से 2024 के संसदीय चुनाव में देश में प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के रूप में काबिज करना है। भाजपा सांसद प्रो कठेरिया ने बसरेहर विकास खंड के जन चौपाल कार्यक्रम में करीब दो सौ फरियादी अपनी फरियाद लेकर पहुंचे थे। कई मामलों में सांसद ने मुकदमा दर्ज करने और कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। एक मामले की सुनवाई करते हुए सांसद ने बसरेहर थाना प्रभारी की जमकर फटकार लगाई है। उसके बाद सांसद और भाजपा कार्यकर्ताओं ने टिफिन भोज किया। रविवार को बसरेहर ब्लॉक में बीजेपी सांसद प्रो. रामशंकर कठेरिया ने सरकार की ओर से चलाए जा रहे जन चौपाल कार्यक्रम के तहत जनसुनवाई की। सुनवाई कार्यक्रम में करीब 200 से अधिक पीड़ित और भाजपा के कार्यकर्ता अपनी समस्या को लेकर सांसद के समक्ष पहुंचे थे और अपनी समस्याएं बताई। सांसद ने सभी मामलों की सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए। बसरेहर थाना क्षेत्र के ग्राम बहादुरपुर के रहने वाले दंपती रोते हुए सांसद के समक्ष अपनी फरियाद लेकर पहुंचे। उन्होने थाना बसरेहर पुलिस ने उसकी बेटी लापता होने का मुकदमा अब तक दर्ज नहीं किया जबकि करीब 8 दिन उसको लापता हुए ही हैं। इस मामले पर सांसद रामशंकर कठेरिया ने थाना बसरेहर प्रभारी बेचन सिंह की कार्यशैली पर नाराजगी जताई है और तत्काल मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। भाजपा सांसद प्रो. रामशंकर कठेरिया ने बताया कि बसरेहर ब्लॉक के अधिकारियों के साथ जनसुनवाई का कार्यक्रम था। जिसमें बड़ी तादाद में जनता और हमारे कार्यकर्ता पहुंचे हैं। इस मौके पर सभी प्रमुख विभाग के अधिकारी मौजूद रहे हैं। सबसे अधिक समस्याएं विद्युत व्यवस्था को लेकर थी। जिस पर अधिकारियों से समस्या का निदान करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं। कुछ समस्याएं तहसील और थानों की हैं जिस में तहसील और थानों में फरियादियों को बुलाकर उनका निस्तारण समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होने कहा “ आज यहां आए सभी पीड़ितों की 7 दिवस के अंदर समस्या का समाधान किया जाए और उस सभी की विस्तृत रिपोर्ट मुझे दी जाए कि किन मामलों में कार्रवाई हुई या क्या कारण है कि कार्रवाई नहीं हुई। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रधानमंत्री की मंशा है हमारे सभी कार्यकर्ता पहले विधानसभा स्तर और मंडल स्तर पर एक साथ बैठकर टिफिन भोज करें। जिसके चलते आज हम लोगों ने टिफिन भोज किया। हम सब मिलकर 2024 में प्रधानमंत्री को पुनः देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे इसका संकल्प लिया है।” इस मौके पर एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह, एसडीएम सदर विक्रम सिंह राघव,ब्लॉक प्रमुख बबलू यादव, सदर तहसीलदार, एसडीओ, थाना प्रभारी, बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।...////...