देश में विभिन्न जातियों के बीच फैलाई जा रही है नफरत-अब्दुल्ला
11-Feb-2023 06:47 PM 1234674
अजमेर 11 फरवरी (संवाददाता) जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कांफ्रेंस पार्टी के नेता फारूख अब्बदुल्ला ने कहा है कि देश में जातियों के बीच जिस तरह नफरत पैदा की जा रही है एवं परस्पर तनाव दिखाई दे रहा है, उसके खिलाफ भारत जोड़ो यात्रा एक सफल प्रयास है। राजस्थान के अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में जियारत के लिये पहुंचे श्री अब्दुल्ला ने सर्किट हाऊस में मीडिया से बातचीत में आज यह बात कही। उन्होंने कहा कि “भारत किसी एक का नहीं, हम सबका है। भारत सब धर्मों,जातियों से एक बनेगा।” जम्मू कश्मीर एवं तमिलनाडु का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इसमें अंतर क्या है, बोली एवं कपड़े अलग है लेकिन सभी भारत के है। उन्होंने कहा कि भारत ऐसा बाग है जहां सब तरह की कली है। एक कली भी मुरझा गई तो बाग खत्म हो सकता है। गठबंधन के सवाल पर श्री अब्दुल्ला ने कहा कि यह तो चुनाव के बिगुल बजने पर ही पता चलेगा। उन्होंने केन्द्र सरकार के बजट को चुनावी बजट करार दिया। उन्होंने देश में मंहगाई एवं बेरोजगारी पर चिन्ता जाहिर की और स्मार्ट सिटी कार्यों पर भी सवाल उठाये और कहा कि पैसा कहां खर्च हो रहा है। पाकिस्तान के हालातों पर श्री अब्दुल्ला ने कहा “पाकिस्तान के हालात मैं नहीं जानता। हमारे पास वहां के हालात समझने के लिये कोई जरिया नहीं है।” प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पूछे गये सवाल पर उन्होने कहा कि वह सबके प्रधानमंत्री है। उन्होंने तुर्की भूकम्प प्रभावित राहत में हिन्दुस्तान के पहले जहाज पहुंचाने की तारीफ की। इसके बाद उन्होंने दरगाह पहुंचकर गरीब नवाज की बारगाह में मखमली चादर एवं अकीदत के फूल पेश कर दुआ की। खादिम सैय्यद फखरे मोइनी ने उन्हें जियारत कराई।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^