देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से किसी मरीज की नहीं हुई मृत्यु
04-Feb-2023 12:12 PM 1234670
नयी दिल्ली, 04 फरवरी (संवाददाता) देश में राहत भरी खबर यह है कि पिछले 24 घंटे से कोरोना संक्रमण से किसी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है, जिससे मृतकों की संख्या 5,30,745 पर बरकरार है और मृत्युदर 1.19 फीसदी पर बनी हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 220.56 करोड़ से अधिक टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 1,792 हो गए हैं और इसी अवधि में कोरोना से 96 मरीज सकुशल होकर अस्पताल से घर के लिए लौट गए हैं, जिससे कोविड से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,50,713 हो गयी है। स्वस्थ होने वालों की दर 98.80 प्रतिशत तक पहुंच गयी है। देश में पिछले 24 घंटे में सात राज्यों और तीन केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं और शेष राज्यों/केन्द्रशासित प्रदेशों में इनकी संख्या में कमी आयी है। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में चार सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 10 रह गई है। राज्य में इस महामारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 19,80,862 हो गई है और मृतकों की संख्या 26,522 पर स्थिर है। इस अवधि में केरल में दो सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 1,196 हो गयी है, जबकि इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 67,57,036 तक पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ा 71,578 पर बरकरार है। कर्नाटक में नौ सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 142 हो गयी है, जबकि इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 40,32,554 तक पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ा 40,309 पर बरकरार है। इसके अलावा, महाराष्ट्र में कोरोना के तीन सक्रिय मामले बढ़ने से सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 76 हो गयी है। इस दौरान छह लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 79,88,684 तक पहुंच गयी है और राज्य में मृतकों का आंकड़ा 1,48,421 पर स्थिर है। केन्द्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी में पिछले 24 घंटे में 15 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 43 हो गयी। इस महामारी से अब तक 1,73,710 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और अभी तक कुल 1,975 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। तेलंगाना में पिछले 24 घंटे में सात सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़ने 32 हो गए है। इस महामारी से अब तक 8,37,375 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और अभी तक 4,111 मरीजों की जान जा चुकी है। तमिलनाडु में कोरोना के तीन सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 29 रह गयी। इस महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या 35,56,593 तक पहुंच गयी है और मृतकों की संख्या 38,049 पर स्थिर है। इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और पंजाब में पिछले 24 घंटे में कोरोना के क्रमशः दो-दो नए मामले पाये गए हैं जबकि केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर और पश्चिम बंगाल में कोरोना का क्रमशः एक-एक मामला सामने आया है। राहत की बात यह है कि अरुणाचल प्रदेश, असम, दादर एवं नागर हवेली, दमन एवं दीव, झारखंड, लद्दाख, लक्षद्वीप, मध्यप्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा में कोरोना का एक भी सक्रिय मामला नहीं रहा है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^