देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से चार मरीजों की मौत
26-Mar-2023 01:47 PM 1234678
नयी दिल्ली, 26 मार्च (संवाददाता) देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से चार मरीजों की मौत हुई है और इस दौरान संक्रमण के 832 सक्रिय मामले बढ़े हैं। इस बीच देश में कोरोना टीकाकरण जारी है और इसी क्रम में पिछले 24 घंटों में 7955 लोगों को टीका लगाया गया है। अब तक देश में 220,65,52,279 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 832 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 9433 हो गयी है। सक्रिय मामले की दर 0.02 प्रतिशत है। वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,831 हो गयी है। मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 1051 बढ़कर 4,41,63,883 पर पहुंच गया है। कोरोना से स्वस्थ होने वाले की दर 98़ 79 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान गुजरात में सक्रिय मामलों की संख्या में सर्वाधिक 238 की वृद्धि हुई है। इसके अलावा महाराष्ट्र में 193, केरल में 125, हिमाचल प्रदेश में 56, कर्नाटक में 48 ,दिल्ली में 47, हरियाणा में 32, तमिलनाडु में 33, उत्तर प्रदेश में 14, गोवा में 12, पश्चिम बंगाल में 5, छत्तीसगढ़ 4 तथा मध्य प्रदेश में एक और सिक्किम में दो सक्रिय मामले बढ़े हैं। जबकि जम्मू कश्मीर में छह मामले में कमी आयी है। महाराष्ट्र और गुजरात में दो-दो मरीज की कोरोना से मौत हुई है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^