नयी दिल्ली, 20 जून (संवाददाता) देश में पिछले 24 घंटे में किसी राज्य में कोरोना संक्रमण के नये मामले सामने नहीं आये हालांकि इससे संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गयी। इस बीच, देश में कोरोना टीकाकरण भी जारी है और पिछले 24 घंटों में 387 लोगों को टीका लगाया गया है। अब तक देश में 2,20,67,34,611 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।...////...