देश में कोरोना के 27 हजार से अधिक नये मामले दर्ज
02-Jan-2022 12:17 PM 1234651
नयी दिल्ली, 02 जनवरी (AGENCY) देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 27,553 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,48,89,132 हो गयी है। इस दौरान महामारी से 284 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,81,770 तक पहुंच गया है। देश में शनिवार को 25 लाख 75 हजार 225 कोविड टीके लगाये गये और इसके साथ ही कुल टीकाकरण एक अरब 45 करोड़ 44 लाख 13 हजार पांच हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश के 23 राज्यों में अब तक कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के कुल 1,525 मामले दर्ज हुये हैं। पिछले 24 घंटों में 9,249 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ इस कोरोना संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 3,42,84,561 हो गयी है। इस अवधि में सक्रिय मामले 18,020 बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 122801 हो गयी है। देश में रिकवरी दर 98.27 फीसदी, सक्रिय मामलों की दर 0.35 फीसदी और मृत्यु दर 1.38 फीसदी है। वर्तमान में देश में सबसे ज्यादा सक्रिय मामले केरल में हैं। जहां पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 510 की कमी आने से इनकी कुल संख्या घटकर 19,596 रह गयी हैं। राज्य में 2,704 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 51,81,981 हो गयी है। इस अवधि में 241 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 48,035 हो गया है। पिछले 24 घंटों में केरल में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या सबसे अधिक है। महाराष्ट्र में इस अवधि में फिर से सबसे अधिक 7,718 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 35,917 हो गयी है, जबकि सात और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,41,533 हो गया है। वहीं 1,445 और मरीजों के कोरोना मुक्त होने से इनका कुल आंकड़ा बढ़कर 65,10,541 हो गया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^