17-Jan-2023 12:20 PM
1234669
नयी दिल्ली 17 जनवरी (संवाददाता) देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में निरंतर गिरावट और स्वस्थ होने वालों की संख्या में अनवरत बढ़ोतरी से सक्रिय मामले 2035 रह गये हैं और रिकवरी दर शून्य प्रतिशत पर है।
इस बीच देश में पिछले 24 घंटों में 50,871 कोविड टीकाकरण किया गया है और अब तक कुल 220 करोड़ 17 लाख 56 हजार 888 टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 163 मरीज स्वस्थ हुए हैं तथा 84 सक्रिय मामले कम हुए हैं , हालांकि छत्तीसगढ़ , हरियाणा और तमिलनाडु में एक-एक मामले बढ़े हैं।
विस्तृत आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण के दर्ज मामलों की संख्या चार करोड़ 46 लाख 81 हजार 233 और इस बीमारी को मात देने वालों की संख्या चार करोड़ 41 लाख 48 हजार 472 है जबकि मृतकों की संख्या 5,30,726 है।...////...