30-Dec-2021 12:15 PM
1234665
नयी दिल्ली, 30 दिसंबर (AGENCY) देश में कोरोना वायरस ने फिर से अपनी रफ्तार पकड़ ली है और संक्रमण के मामलों में दिन-प्रतिदिन इजाफा देखने को मिल रहा है, पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 13,154 नये मामले सामने आये हैं और इसी के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,48,22,040 हो गई है।
इस दौरान 268 मरीजों की मौत हुई है, जिन्हें शामिल करते हुये अब तक इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,80,860 तक पहुंच गई है।
बुधवार को देश में 63 लाख 91 हजार 282 कोविड टीके लगाये गये और इसके साथ ही कुल टीकाकरण एक अरब 43 करोड़ 83 लाख 22 हजार 742 हो गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के कुल 961 मामले दर्ज हुये हैं। पिछले 24 घंटों में 7,486 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 3,42,58,778 हो गयी है। इस अवधि में सक्रिय मामले 5400 बढ़कर 82,402 हो गये।
देश में रिकवरी दर 98.38 फीसदी, सक्रिय मामलों की दर 0.24 फीसदी और मृत्यु दर 1.38 फीसदी हो गई है। वर्तमान में देश में सबसे ज्यादा सक्रिय मामले केरल में हैं। यहां पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 59 बढ़कर 21,145 हो गये हैं। राज्य में 2,576 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 51,73,656 हो गयी है। इस अवधि में 211 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 47,277 हो गया है। पिछले 24 घंटों में केरल में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या सबसे अधिक है।
महाराष्ट्र में इस अवधि में सबसे अधिक 2,394 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 17,573 हो गयी है, जबकि 20 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,41,496 हो गया है। वहीं 1,486 और मरीजों के कोरोना मुक्त होने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 65,06,317 हो गयी है।...////...