बुलंदशहर 05 मई (संवाददाता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि आगामी दीपावली और होली पर्व पर सरकार फ्री सिलेंडर उपलब्ध कराएगी। इसके अतिरिक्त किसानों द्वारा नये ट्यूबवेल लगाने के लिये मुफ्त में बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। बुलंदशहर नगर के नुमाइश मैदान में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुये श्री योगी ने कहा कि उनकी सरकार ने 54 लाख गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत यूपी में आवास देने का काम किया, 2.61 करोड़ गरीबों के घरों में शौचालय बनवाए, 1.75 करोड़ गरीबों को उज्जवला गैस कनेक्शन निःशुल्क उपलब्ध कराए गए। अब उत्तर प्रदेश सरकार दीपावली और होली पर भी फ्री गैस सिलेंडर देने की व्यवस्था बनाने जा रही है।...////...