19-Aug-2021 07:30 PM
1234712
हापुड़ । उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद में एक प्राइवेट अस्पताल में एक युवक की इंजेक्शन लगने के कुछ ही सेकेंड के के बाद मौत हो गई। इसके बाद परिजन और अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। दरअसल, हापुड़ जनपद के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली के सामने स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल फुटेज में देखा जा सकता है कि प्राइवेट अस्पताल में एक युवक के इंजेक्शन लगने के कुछ ही सैकेंडो में उसकी मौत हो गई, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, सोमवार को एक प्राइवेट अस्पताल में जीशान नाम का एक युवक अपनी किसी परिचित महिला को लेकर अस्पताल में डिलीवरी कराने गया था। इस दौरान जीशान ने भी अस्पताल में अपने एलर्जी का इंजेक्शन लगवाया। इंजेक्शन लगने के चंद सेकंड में ही युवक की मौत हो गई। इस दौरान वहां 4 से 5 लोग मौजूद थे।
बताया जा रहा है कि युवक की मौत के बाद अस्पताल के कर्मचारी मौके से भाग खड़े हुए। ऐसे में परिजन अस्पताल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग को लेकर गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पहुंचे। हालांकि, पुलिस ने अभी तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद विसरा सुरक्षित रख लिया है। जिले की सीएमओ रेखा शर्मा का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है लेकिन उन्हें अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। एक टीम बनाकर अस्पताल भेजी जा रही है, जो अस्पताल के डॉक्यूमेंट देखकर पता लगाएगी कि आखिर कौन सा इंजेक्शन लगाया गया? जो भी लोग दोषी होंगे उनके विरूद्ध कानूनी रूप से कार्रवाई की जाएगी। वहीं अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि जीशान के इंजेक्शन लगने के बाद कुछ ही सेकेंड के अंदर उसकी मौत हो गई।
इस मामले में गढ़मुक्तेश्वर पुलिस क्षेत्राधिकारी पवन कुमार का कहना है कि गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र में एक प्राइवेट हॉस्पिटल में जीशान नाम के युवक की इंजेक्शन लगवाने के कुछ ही सेकंड में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिसका पोस्टमार्टम कराने के बाद विसरा सुरक्षित रख लिया है। साथ ही आगे की कार्रवाई के लिए सीएमओ हापुड़ को पत्र लिखा गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Crime..///..death-occurred-seconds-after-injection-in-private-hospital-cctv-footage-surfaced-312291