अहमदाबाद 14 अक्टूबर (संवाददाता) दुनिया के सबसे विशाल क्रिकेट स्टेडियम में हिलोरें मार रहे दर्शकों के नीले समंदर के बीच पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने आईसीसी विश्व कप के महा मुकाबले में एक बार फिर चिर प्रतिद्वंदी भारत के सामने घुटने टेक दिये। भारतीय गेंदबाजों की कहर बरपाती गेंदों के सामने पाकिस्तान की पूरी टीम शनिवार को 42.5 ओवर में 191 रन बना कर पवेलियन लौट गयी। पाकिस्तान एक समय तीन विकेट पर 155 रन बना कर चुनौतीपूर्ण स्कोर की ओर अग्रसर था। पाकिस्तानी की बल्लेबाजी को देख कर लग रहा था कि टीम 280 से 330 रन तक बनाने में सफल हो जायेगी मगर बाबर आजम के आउट होने के बाद विकेटों का पतन शुरू हो गया और आखिरी सात खिलाड़ी टीम के स्कोर में मात्र 36 रन जोड़ कर पवेलियन लौट गये।...////...