रियो डी जनेरियो, 28 नवंबर (संवाददाता) दक्षिणपूर्वी ब्राजील में इगारेपे पर्वत श्रृंखला में एक राजमार्ग पर 13 वाहनों की टक्कर में सोमवार को कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। स्थानीय मीडिया ने अग्निशमन विभाग की रिपोर्ट के आधार पर यह जानकारी दी। दुर्घटना मिनस गेरैस राज्य की राजधानी बेलो होरिज़ोंटे के महानगरीय क्षेत्र में उस समय हुयी जब 27 टन लोहा ले जा रहा एक ट्रक स्पष्ट रूप से नियंत्रण खो बैठा और दो अन्य भारी वाहनों से टकरा गया और यह हादसा हो गया।गई।...////...