कैनबरा, 17 नवंबर (संवाददाता) दक्षिण ऑस्ट्रेलिया (एसए) में गोलीबारी में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गयी जबकि दूसरा घायल हो गया। एसए पुलिस कमिश्नर ग्रांट स्टीवंस ने मारे गये पुलिस अधिकारी की पहचार शुक्रवार सुबह 53 वर्षीय ब्रेवेट सार्जेंट जेसन डोइग के रूप में की, जो गुरुवार रात ड्यूटी के दौरान मारा गया था।...////...