बेरूत, 15 सितंबर (वार्ता/ शिन्हुआ) दक्षिणी लेबनानी शहर सिडोन के पास स्थित ऐन अल-हेलवे फिलिस्तीनी शिविर में पिछले सप्ताह के दौरान हुई झड़पों में लगभग 20 लोगों की जान जाने के बाद गुरुवार को संघर्ष विराम समझौता हुआ। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी।...////...