09-Jul-2022 11:28 AM
1234672
सोल, 09 जुलाई (वार्ता/शिन्हुआ) दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 20,286 नये मामले सामने आये हैं और इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 18,491,435 तक पहुंच गई है।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
कोरियाई रोग नियंत्रण एवं रोकथाम एजेंसी (केडीसीए) के मुताबिक, दैनिक मामलों में पिछले एक दिन के मुकाबले वृद्धि देखी गई है, जो 19,323 दर्ज हुई थी। जबकि एक हफ्ते पहले मामलों की संख्या 10,715 थी।
पिछले एक हफ्ते से दैनिक औसत पुष्ट मामलों की संख्या 15,989 रही है।
पिछले 24 घंटे में देश में महामारी से 19 लोगों ने दम तोड़ा है और इसी के साथ अब तक कुल मरने वालों की संख्या 24,624 तक पहुंच गई है। वर्तमान समय में यहां मृत्यु दर 0.13 प्रतिशत पर बनी हुई है।...////...